वाराणसी: निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरने से 12 लोगों की मौत
वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के पास एक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरने से करीब 12 लोगों की मौत हो गई। ;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-05-15 19:16 GMT
नई दिल्ली। वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के पास एक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरने से करीब 12 लोगों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन के पास एक फ्लाईओवर ब्रिज बनाया जा रहा था जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त कुछ गाड़िया और निजी वाहन भी पुल के नीचे से निकल रही थी जिसकी वजह से कई निजी वाहन पुल के निचे दब गए।
पुलिस हादसे के काफी देर बाद पहुंची जिसको लेकर लोगों में गुस्सा देखा गया।
एनडीआरएफ मौके पर पहुंच गई है और राहत-बचाव का काम किया जा रहा है।