रायबरेली में वैन और लोडर की टक्कर, आठ घायल
उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के बछरांवा क्षेत्र में लोडर और वैन की टक्कर में आठ लोग घायल हो गए जिनमें पांच की हालत गंभीर;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-18 13:51 GMT
रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के बछरांवा क्षेत्र में लोडर और वैन की टक्कर में आठ लोग घायल हो गए जिनमें पांच की हालत गंभीर है।
पुलिस ने आज बताया कि बांदा बहराइच मार्ग पर तदीपुर गांव के पास सोमवार देर रात यह हादसा उस दौरान हुआ जब दहेज के सामान से भरा एक लोडर गलत दिशा से आ रही एक यात्री वैन से टकरा गयी।
आमने सामने की भिड़ंत में वैन पर सवार नन्हा , दिलीप कुमार, शिव दर्शन ,औसान , हनुमान , आशु , पंकज और अंकुर गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों की मदद से तत्काल सभी घायलों को सीएचसी बछरावां लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पांच लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है।
वैन में सवार लोग गंगा स्नान के लिए डलमऊ जा रहे थे।