वामदल 8 नवम्बर को काला दिवस पर अलग मार्च करेंगे
वाम दल नोटबंदी के एक साल पूरे होने के मौके पर आठ नवम्बर को देश भर में काला दिवस मनाने के लिए अन्य विपक्षी दलों के साथ मार्च नहीं करेंगे लेकिन हड़ताल में सब साथ होंगे;
नई दिल्ली। वाम दल नोटबंदी के एक साल पूरे होने के मौके पर आठ नवम्बर को देश भर में काला दिवस मनाने के लिए अन्य विपक्षी दलों के साथ मार्च नहीं करेंगे लेकिन हड़ताल में सब साथ होंगे।
वाम दल इस मुद्दे पर अपनी रणनीति बनाने के लिए कल अलग बैठक कर रहे हैं। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने आज यहां पत्रकारों को यह जानकारी दी।
आज ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद, जनता दल यूनाइटेड के बागी नेता शरद यादव और तृणमूल के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने संवाददाता सम्मलेन में यह घोषणा की।
आठ नवम्वर को नोटबंदी की घोषणा का एक साल पूरा होने के मौके पर विपक्षी दल देश भर में काला दिवस मनाएंगे। विपक्षी दलों के संवाददाता सम्मलेन में वाम दल का कोई नेता मौजूद नहीं था। श्री आज़ाद ने हालांकि कहा कि हर दल अपने कार्यक्रम अलग-अलग करेंगे।
श्री येचुरी ने कहा कि काला दिवस मनाने के बारे में वाम दलों की कल बैठक होगी जिसमें कार्यक्रम तय किये जायेंगे लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि वाम दल मार्च अलग करेंगे लेकिन उस दिन हड़ताल में उनके साथ होंगे।
उन्होंने कहा कि भारतीय मजदूर संघ को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी से जुड़े सभी मजदूर संगठन पूर्वाह्न नौ से 11 बजे तक देश भर में धरना प्रदर्शन कर मोदी सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों का विरोध करेंगे।