स्पेनिश लीग में वालेसिंया ने मलागा को 2-1 से हराया

 वालेंसिया फुटबाल क्लब ने रविवार को स्पेनिश लीग के 24वें दौर के मैच में मलागा को 2-1 से मात दी।;

Update: 2018-02-18 18:14 GMT

मलागा। वालेंसिया फुटबाल क्लब ने रविवार को स्पेनिश लीग के 24वें दौर के मैच में मलागा को 2-1 से मात दी। इस मैच में हासिल जीत के साथ वालेंसिया ने अंकतालिका में तीसरे स्थान पर रहते हुए चौथे स्थान पर काबिज रियल मेड्रिड से चार अंकों की दूरी बना ली है। 

इस मैच में मलागा ने अच्छी शुरुआत की थी। 24वें मिनट में ब्राउन इदेये (27वें मिनट) की ओर से किए गए गोल के दम पर क्लब ने अपना खाता खोला। 

दूसरे हाफ में वालेंसिया ने अच्छी वापसी की। डेनियल प्राएजो की ओर से मिले पास को 80वें मिनट में फ्रांसिस कोकेलिन ने गोल में तब्दील किया और वालेंसिया को 1-1 से बराबरी पर ला खड़ा किया। इसके बाद प्राएजो ने 85वें मिनट में पेनाल्टी पर मिले गोल के स्कोर को भुनाते हुए वालेंसिया को 2-1 से जीत दिलाई। 
 

Tags:    

Similar News