वजूभाई वाला ने किया येदियुरप्पा का इस्तीफा स्वीकार
कर्नाटक के राज्यपाल वजूभाई वाला ने मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा का इस्तीफा आज स्वीकार कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-19 18:18 GMT
बेंगलुरु। कर्नाटक के राज्यपाल वजूभाई वाला ने मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा का इस्तीफा आज स्वीकार कर लिया।
येद्दियुरप्पा ने विधानसभा में सम्बोधन के दौरान अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी और इसके बाद वह सीधे राजभवन के लिए रवाना हो गये, जहां उन्होंने श्री वाला को इस्तीफा सौंप दिया। राज्यपाल ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया।
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को विधानसभा चुनाव में 104 सीटें हासिल कर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने पर सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था। श्री येद्दियुरप्पा बहुमत के लिए जरूरी विधायकों का समर्थन नहीं जुटा पाये और उन्होंने विधानसभा में विश्वासमत परीक्षण से पहले ही सरकार ने इस्तीफा दे दिया।