सिविल जज बने वैभव गर्ग का गांव में हुआ भव्य स्वागत
मार्च माह में हुआ था दिल्ली न्यायिक सेवा में चयन;
जेवर। दिल्ली में न्यायिक सेवा में सिविल जज के लिये चयनित होने के बाद मंगलवार को पहली बार गांव पहुचने पर वैभव गर्ग का दस्तमपुर गांव में भव्य स्वागत किया गया। खाजपुर गांव में भी उनके परिचितों द्वारा सम्मान समारोह का आयोजित किया गया।
ज्ञात हो कि जेवर क्षेत्र के गांव दस्तमुपर के रहने वाले स्व0 दीनदयाल गर्ग थोरा स्थित माडल इंटर कालेज से लेक्चरर पद से सेवानिवृत्त हुये थे तथा उसके बाद वह गांव के प्रधान भी चुने गये।
दीनदयाल गर्ग के पुत्र ललित किषोर गर्ग मध्य प्रदेष में न्यायिक सेवा में प्रधान जिला जज एवं सत्र न्यायाधीष के पद पर कार्यरत हैं। ललित किषोर गर्ग के पुत्र वैभव गर्ग ने नोएडा स्थित एमेटी यूनिवर्सिटी से बीए एलएलबी तथा नेषनल लाॅ कालेज बंगलौर से एलएलएम की डिग्री हासिल की थी। इसी दौरान वैभव गर्ग ने न्यायिक सेवा परीक्षा की तैयारी षुरू कर दी थी। 24मार्च 2023 को वैभव गर्ग ने दिल्ली न्यायिक सेवा की परीक्षा उत्तीर्ण की थी।
मंगलवार को ललित किशोर गर्ग अपने पुत्र वैभव गर्ग के साथ गांव दस्तमपुर पहुचे। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव आने की सूचना पर उन्होने गांव का नाम रोशन करने वाले वैभव गर्ग व उनके पिता भव्य स्वागत करने की योजना तैयार की तथा ढोल बाजों के पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया।
ललित किशोर के सहपाठी गांव खाजपुर के रहने वाले विनोद चैधरी द्वारा भी अपने आवास पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर देवेन्द्र चैरोली, सुरेश पचैरी, मोहनलाल गुप्ता, रोहित ठाकुर, ज्वाला प्रसाद शर्मा, उमेश कुमार, रमेश शर्मा, चन्द्रपाल सिंह, देशराज सिंह, राजपाल सिंह, हरिश्चन्द्र, श्रीचंद व रोहित शर्मा आदि ग्रामीण मौजूद रहे।