15 से 18 साल के बच्चों के लिए 3 जनवरी से वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को घोषणा की कि 15-18 आयु वर्ग के लिए कोविड टीकाकरण अगले साल 3 जनवरी, 2022 से शुरू होगा;

Update: 2021-12-25 23:24 GMT

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 15 से 18 वर्ष की उम्र के बच्चों के लिए कोविड वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। 3 जनवरी , 2022 से अब देश में बच्चों को भी कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। शनिवार रात को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह घोषणा की। बच्चों के लिए कोविड वैक्सीन को मंजूरी देने का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि कहा कि देशभर में 3 जनवरी, 2022 से 15 से 18 वर्ष की उम्र के बच्चों को भी कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हेल्थ केयर और फ्रंट लाइन वर्कर्स को भी 10 जनवरी, 2022 से प्री-कॉशन डोज लगाने का भी ऐलान किया। उन्होंने 60 वर्ष की उम्र को पार कर चुके बुजुर्ग लोगों को भी डॉक्टरों की सलाह के आधार पर 10 जनवरी से प्री-कॉशन डोज लगाने का ऐलान किया।

उन्होंने लोगों से गलत खबरों और अफवाहों पर ध्यान न देने और आगे बढ़कर कोविड वैक्सीन लगवाने की अपील करते हुए यह भी कहा कि ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए लोगों को सावधान रहने और सतर्कता बरतने की जरूरत है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने लोगों से पैनिक नहीं करने की भी अपील की।

राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में उन्होंने कोरोना काल में सरकार की तैयारियों का जिक्र करते हुए देशवासियों को देश में मौजूद और उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं और देश के अस्पतालों में उपलब्ध बेड और अन्य सुविधाओं की भी जानकारी दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान के आंकड़ों की जानकारी देश को देते हुए यह भरोसा दिया कि देश में पर्याप्त मात्रा में कोविड वैक्सीन की उपलब्धता है।

 Full View

Tags:    

Similar News