मप मे कैदियों का टीकाकरण 15 जुलाई तक पूरा होगा

कोरोन के संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण का अभियान जारी है। मध्य प्रदेश की जेलों में बंद समस्त बंदियों का टीकाकरण 15 जुलाई तक किया जाएगा;

Update: 2021-06-11 03:07 GMT

भोपाल। कोरोन के संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण का अभियान जारी है। मध्य प्रदेश की जेलों में बंद समस्त बंदियों का टीकाकरण 15 जुलाई तक किया जाएगा। टीकाकरण का कार्य जारी है। अपर मुख्य सचिव (जेल) डॉ. राजेश राजौरा ने बताया है कि बंदियों के टीकाकरण का कार्य एक जून 2021 से प्रारंभ कर दिया गया है।

डॉ. राजौरा ने बताया है कि अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 45 दिवस के अंदर जेलों में निरुद्ध समस्त बंदियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। टीके का दूसरा डोज भारत सरकार द्वारा नियत अवधि में लगाया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।

मध्यप्रदेश की 131 जेलों में 49 हजार सजायाफ्ता-विचाराधीन कैदी हैं। अभी इनमें से 7 हजार 100 कैदियों का टीकाकरण हुआ है।

Full View

Tags:    

Similar News