गुरुग्राम में 1 अप्रैल से कॉरपोरेट फर्मो में वैक्सीनेशन कैंप

गुरुग्राम के कॉरपोरेट घरानों में 1 अप्रैल से कोविड टीकाकरण शिविर लगाए जाएंगे। ये शिविर कंपनी परिसर में 45 वर्ष से अधिक आयु के कर्मचारियों का टीकाकरण करेंगे;

Update: 2021-03-27 00:50 GMT

गुरुग्राम। गुरुग्राम के कॉरपोरेट घरानों में 1 अप्रैल से कोविड टीकाकरण शिविर लगाए जाएंगे। ये शिविर कंपनी परिसर में 45 वर्ष से अधिक आयु के कर्मचारियों का टीकाकरण करेंगे। शुक्रवार को गुरुग्राम के उपायुक्त (डीसी) यश गर्ग की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

सरकारी निर्देशों के अनुसार, कोमबर्डिटिज के अलावा, 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान 1 अप्रैल से शुरू होगा।

सिविल सर्जन वीरेंद्र यादव ने आईएएनएस को बताया कि पहले गुरुग्राम में ऊंची इमारतों के कंडोमिनियम्स में कोविड टीकाकरण शिविर शुरू किए गए थे और अब यह अभ्यास पूरे देश में लागू किया जाएगा।

बैठक में सरकारी और निजी अस्पतालों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

यादव ने कहा, "वर्तमान में, 100 से अधिक सरकारी स्वास्थ्य केंद्र और 56 निजी अस्पताल सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कोविड का टीके लगा रहे हैं।"

यादव ने कहा, "इस समय सभी अस्पतालों में 35 फीसदी बेड कोविड -19 मरीजों के लिए आरक्षित हैं।"

Full View

Tags:    

Similar News