24 से 26 दिसंबर तक राज्यसभा में अवकाश

 क्रिसमस त्योहार को लेकर 24 और 26 दिसंबर को राज्यसभा में अवकाश रहेगा जबकि मंगलवार 25 दिसंबर को पहले से ही अवकाश घोषित;

Update: 2018-12-19 12:27 GMT

नयी दिल्ली । क्रिसमस त्योहार को लेकर 24 और 26 दिसंबर को राज्यसभा में अवकाश रहेगा जबकि मंगलवार 25 दिसंबर को पहले से ही अवकाश घोषित है। 

सभापति एम वेंकैया नायडु ने बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने पर कहा कि पूर्वाेत्तर एवं केरल के सदस्यों ने क्रिसमस मनाने के लिए 24 अौर 26 दिसंबर को भी अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया था। जिसके कारण अगले साेमवार और बुधवार को अवकाश घोषित किया गया है। मंगलवार को पहले से ही छूट्टी घोषित है। 
 नायडु की घोषणा का सदस्यों ने मेजे थपथपा कर स्वागत किया। 

Tags:    

Similar News