परिवहन आयुक्त पद से हटाए गए वी मधुकुमार
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की घटना के कुछ ही घंटों बाद मध्यप्रदेश सरकार ने परिवहन आयुक्त पद से भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी वी मधुकुमार का तबादला कर दिया।;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-19 12:02 GMT
भोपाल । एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की घटना के कुछ ही घंटों बाद मध्यप्रदेश सरकार ने परिवहन आयुक्त पद से भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी वी मधुकुमार का तबादला कर दिया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कल देर रात जारी तबादला आदेश के अनुसार श्री कुमार की सेवाएं परिवहन विभाग से वापस लेते हुए उन्हें पुलिस मुख्यालय भोपाल में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पदस्थ किया गया है।
इसके पहले कल एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। लगभग पांच मिनट के इस वीडियो में एक अधिकारी कुछ अधिकारियों से लिफाफे लेते हुए दिखायी दे रहा है। हालाकि इस वीडियो के बारे में आधिकारित तौर पर कुछ भी पता नहीं चल सका है।