हत्या करने वाला चाहे कोई भी हो, उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए, गोरखपुर में छात्र की हत्या पर बोले राकेश टिकैत

गोरखपुर में नीट की तैयारी कर रहे 19 वर्षीय छात्र की हत्या के बाद इलाके में तनाव है। लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। प्रदर्शनकारी प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं;

Update: 2025-09-16 12:34 GMT

गोरखपुर में छात्र की हत्या पर राकेश टिकैत बोले, बिना भेदभाव के पुलिस करे कार्रवाई

गोरखपुर। गोरखपुर में नीट की तैयारी कर रहे 19 वर्षीय छात्र की हत्या के बाद इलाके में तनाव है। लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। प्रदर्शनकारी प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं। इस बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हत्या करने वाला चाहे कोई भी हो, उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए।

राकेश टिकैत ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "जिसने हत्या की है, पुलिस उसे पकड़कर जेल भेजे। प्रशासन को अपना काम करना चाहिए। आरोपी चाहे कोई भी हो, किसी को भी छूट नहीं है। कानून से कोई नहीं बच सकता। अगर कोई हत्या करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी।"

टिकैत ने गोरखपुर की इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि यह मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि यह मुख्यमंत्री का जिला है। उन्होंने कहा, "अगर प्रोटेस्ट न भी हो तो भी प्रशासन को अपना काम करना चाहिए। किसी की हत्या हुई है, पुलिस को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।"

राकेश टिकैत ने दो टूक कहा, "हत्यारोपी चाहे किसी भी पृष्ठभूमि से हों, पुलिस को बिना भेदभाव के कार्रवाई करनी चाहिए। हत्या का मुकदमा दर्ज हो और आरोपी को जेल भेजा जाए।"

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस हर वक्त हर जगह मौजूद नहीं रह सकती। पुलिस की अपनी सीमाएं हैं, लेकिन अगर किसी की मौत हुई है तो पुलिस का फर्ज है कि केस दर्ज कर कार्रवाई करे।

आरोप है कि सोमवार को पशु तस्करों ने गोली मारकर दीपक गुप्ता नाम के छात्र की हत्या कर दी। हमलावरों ने उसके मुंह में गोली मारी और अपनी गाड़ी से उसका सिर कुचल दिया। इसके बाद आरोपियों ने शव को उसके घर से चार किलोमीटर दूर फेंक दिया था।

Full View

Tags:    

Similar News