“ अर्थी निकालनी है तो सरकार की निकालो, योगी की निकालो -सीएमएस के इस बयान पर यूपी सरकार ने लिया बड़ा एक्शन, किया निलंबित

उत्तर प्रदेश सरकार ने सुल्तानपुर में 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय वीर सिंहपुर के कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ भास्कर प्रसाद को निलंबित कर दिया है और उन्हे अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अयोध्या मंडल से सम्बद्ध किया है;

Update: 2025-10-27 08:40 GMT

सरकार की अर्थी निकालने की बात करने वाले सीएमएस निलंबित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने सुल्तानपुर में 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय वीर सिंहपुर के कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ भास्कर प्रसाद को निलंबित कर दिया है और उन्हे अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अयोध्या मंडल से सम्बद्ध किया है।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित कुमार घोष के स्तर से जारी आदेश में डॉ भास्कर प्रसाद पर तीन आरोप लगाए गए हैं। जिनमे अस्पताल के संचालन में अनियमितता और अवांछित टिप्पणियाँ करना, भर्ती मरीजों को अस्पताल के बाहर से दवाइयाँ दिलाना, तथा बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन में नियमों का पालन न करना शामिल है।

आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि निलंबन की अवधि में डॉ. भार्स्कर प्रसाद का मुख्यालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, अयोध्या मंडल कार्यालय रहेगा। उन्हें इस अवधि में किसी अन्य विभागीय या व्यावसायिक कार्य में शामिल नहीं होने के निर्देश दिए गए हैं।

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वंशराज दुबे वीर सिंहपुर सरकारी अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर शुक्रवार से प्रदर्शन कर रहे थे। शनिवार को प्रभारी सीएमएस भास्कर उनसे बातचीत के लिए पहुंचे थे। आप के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि अगर अस्पताल की व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो आपकी अर्थी निकालेंगे। इसके बाद सीएमएस भास्कर ने कहा था “ अर्थी निकालना है तो सरकार की निकालो, योगी की निकालिये। सीएमएस और सीएमओ की क्यों।”

प्रभारी सीएमएस भास्कर की सरकार के खिलाफ विवादित टिप्पणी का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा विधायक राज प्रसाद उपाध्याय पहुंचे। वहां पर उन्होंने अव्यवस्थाओं की जायजा लिया। रविवार को एडी स्वास्थ्य अयोध्या, डॉ. बृजेश कुमार सिंह चौहान, जांच के लिए पहुंचे। उन्होंने बंद कमरे में जांच की और मरीजों से बातचीत में यह माना कि दवाएं बाहर से खरीदी जा रही हैं।

Full View

Tags:    

Similar News