बीजेपी ने तैयार सामान पर जीएसटी घटाई, लेकिन कच्चे माल पर बढ़ा दी, ये भाजपा के जीएसटी गोलमाल का सच- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने जीएसटी में बदलाव को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर लिखा कि बीजेपी ने दिखाने के लिए तैयार सामान पर जीएसटी घटा दी लेकिन वो सामान जिससे बनता है;
By : Deshbandhu Desk
Update: 2025-09-26 06:45 GMT
बीजेपी सुधार नहीं, ग्राहक-दुकानदार के संबंधों को बर्बाद कर रही :जीएसटी में हुए बदलाव को लेकर बोले अखिलेश यादव
लखनऊ: अखिलेश यादव ने जीएसटी में बदलाव को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर लिखा कि बीजेपी ने दिखाने के लिए तैयार सामान पर जीएसटी घटा दी लेकिन वो सामान जिससे बनता है, उसके कच्चे माल पर जीएसटी बढ़ा दी। यही है भाजपा के जीएसटी गोलमाल का सच।
उन्होंने कहा कि बीजेपी कारोबारियों को संकट में डाल रही है क्योंकि भाजपाई तो सड़कों पर नारे लगाकर, 50% प्रतिशत का भाषण देकर निकल गए. जब जनता बाजार जा रही है और सस्ता माल नहीं पा रही है तो दुकानदारों से झगड़ रही है. बीजेपी सुधार नहीं, ग्राहक-दुकानदार के संबंधों को बर्बाद कर रही है. बीजेपी किसी की सगी नहीं है।