उत्तराखंड: लेखपाल रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

 उत्तराखण्ड में उधमसिंह नगर जिले के सितारगंज में सतर्कता टीम ने आज एक लेखपाल को पांच हजार पांच सौ रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ;

Update: 2018-05-01 16:00 GMT

हल्द्वानी। उत्तराखण्ड में उधमसिंह नगर जिले के सितारगंज में सतर्कता टीम ने आज एक लेखपाल को पांच हजार पांच सौ रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। 

पुलिस अधीक्षक सतर्कता डा.अमित श्रीवास्तव ने आज यहां बताया कि सतर्कता टीम ने लेखपाल राम सिंह पुत्र फकीर चंद निवासी न्यू आवास विकास काॅलोनी काशीपुर (उधमसिंह नगर) को रंगे हाथ साढ़े पांच हजार रुपये की रिश्वत राशि के साथ पटवारी चौकी से गिरफ्तार किया। आरोपी लेखपाल उधमसिंह नगर जिले की सितारगंज तहसील के मैना झुंडी क्षेत्र में कार्यरत है। 

 श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायतकर्ता तरसेम सिंह निवासी सितारगंज ने सतर्कता सेक्टर कार्यालय हल्द्वानी में आरोपी लेखपाल के खिलाफ निवास, आय व जाति प्रमाण पत्र बनाने के एवज में पांच हजार रुपये मांगने संबंधी शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने एक ऑनलाइन आवेदन अपने निवास प्रमाण पत्र, आय-प्रमाणपत्र तथा जाति प्रमाण-पत्र बनाने के लिए विभाग की वेबसाइट पर किया था।

इस संबंध में लेखपाल को अपनी रिपोर्ट लगानी थी। जब वह लेखपाल से मिला तो उसने इस कार्य के एवज मे सात हजार रिश्वत की मांग की लेकिन बहुत निवेदन करने पर इन प्रमाण पत्रों को जारी करवाने के लिए 5500 रुपये की रिश्वत राशि तय की गई।अभियुक्त को न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण नैनीताल में पेश किया जाएगा। 

Full View

Tags:    

Similar News