उत्तराखंड: वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा

उत्तराखण्ड के चंपावत जिले में आज सुबह टनकपुर से पिथौरागढ़ जा रहा एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा जिससे नौ लोगों की मौत हो गयी। ;

Update: 2018-02-07 13:38 GMT

देहरादून। उत्तराखंड के चंपावत जिले में आज सुबह टनकपुर से पिथौरागढ़ जा रहा एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा जिससे नौ लोगों की मौत हो गयी। 

सूत्रों ने बताया कि टकनपुर से पिथौरागढ़ की ओर जा रहा वाहन सुबह लगभग साढे छह बजे स्वाला के पास मंदिर से कुछ दूर अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में आठ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति ने बाद में दम तोड़ दिया। वाहन में लगभग दस लोग सवार थे।

पुलिस अधीक्षकधीरेन्द्र गुंज्याल और अनुमंडलीय मजिस्ट्रेट हेमंत वर्मा सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकरियों की टीम मौक पर पहुंच गयी हैं। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गयी है। खाई से शव निकालने का काम शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि मृतकों में छह महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है।

मंडलायुक्त चन्द्रशेखर भटट् ने बताया कि मृतकों में से अधिकतर पिथौरागढ़ के निवासी थे। घटना की मजिस्ट्रेट से जांच कराने के आदेश दे दिये गये है। अब तक चार लोगों की ही शिनाख्त हो पायी है जिनमें चालक नवी, गौरव पाण्डेय , किशोर पाण्डेय, नायक और दीपक चन्द्र शामिल है। यह हादसा सुबह 6.30 के आस पास का बताया जा रहा है ।
 

Tags:    

Similar News