उत्तराखंड : टोल प्लाजा कर्मचारियों से मारपीट करने वाला सिपाही निलंबित

उत्तराखंड की ऊधमसिंह नगर पुलिस में टोल प्लाजा कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले सिपाही पवन कुमार को आज निलंबित कर दिया;

Update: 2019-07-18 19:42 GMT

नैनीताल। उत्तराखंड की ऊधमसिंह नगर पुलिस में टोल प्लाजा कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले सिपाही पवन कुमार को आज निलंबित कर दिया है। आरोपी सिपाही रूद्रपुर में तैनात है। 

टोल प्लाजा कर्मचारियों के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने यह कदम उठाया है।

ऊधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बरिंदर जीत सिंह ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच के बाद यह कदम उठाया गया है। सिपाही के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी गयी है। 

कहा जा रहा है कि सिपाही पवन कुमार गत बुधवार को अपने परिवार के साथ रूद्रपुर से किच्छा जा रहा था। इसी बीच टोल प्लाजा कर्मचारियों ने पवन कुमार से 70 रुपये टोल फीस के रूप में मांगे।

कांस्टेबल ने कर्मचारियों को पुलिसिया रौब दिखाया। इसके बाद कर्मचारियों ने सिपाही से परिचय पत्र की मांग की। इससे सिपाही और गुस्से में आ गया और उसने टोल प्लाजा कर्मचारी के साथ मारपीट शुरू कर दी। 

इस घटना का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जारी हो गयी। जिससे पुलिस की फजीहत हुई।

किच्छा थाना के प्रभारी उमेश मलिक ने कहा कि रूद्रपुर एवं किच्छा के बीच पड़ने वाले टोल प्लाजा पर घटना बुधवार की रात को घटी है। वीडियो वायरल होने के बाद जांच की गयी और सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि किसी भी तरफ से अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News