मोटे अनाज के इस्तेमाल पर ललित होटल से अनुबंध करेगी उत्तराखंड सरकार : जोशी
उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मोटे अनाज के व्यंजनों को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड सरकार ललित होटल समूह के साथ एक समझौता करेगी;
By : एजेंसी
Update: 2023-07-13 22:06 GMT
नई दिल्ली। उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को कहा कि मोटे अनाज के व्यंजनों को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड सरकार ललित होटल समूह के साथ एक समझौता करेगी।
श्री जोशी ने आज यहां ललित सूरी हॉस्पिटलिटी ग्रुप के उपाध्यक्ष से मुलाकात के बाद यह बताया कि मोटे अनाज का अधिक से अधिक इस्तेमाल को बढ़ावा देने तथा इस अनाज के गुणों को लोगों तक पहुंचाने के वास्ते यह समझौता किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ललित होटल 19 जुलाई को श्रीअन्न भोजन की शुरुआत देशभर में स्थित अपने होटल समूह के साथ करेगा। यह समूह देश के 11 राज्यों में अपने 12 बड़े होटलों में मीलेट्स की कई रेसेपी तैयार करेगा।
गौरतलब है कि श्री जोशी 19 जुलाई को श्रीअन्न के प्रचार प्रसार योजना का यहां अन्य राज्यों के कृषि मंत्रियों के साथ शुभारंभ करेंगे।