उत्तराखंड : एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत

जिम कार्बेट नेशनल पार्क के निकट नदी में आई बाढ़ में एक वाहन के बहने से इसमें यात्रा कर रहे एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई;

Update: 2018-08-28 13:21 GMT

देहरादून। जिम कार्बेट नेशनल पार्क के निकट नदी में आई बाढ़ में एक वाहन के बहने से इसमें यात्रा कर रहे एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

ये लोग पौड़ी गढ़वाल के अपने पैतृक गांव बैंजरो से दिल्ली लौट रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ।

पुलिस ने कहा कि इलाके में मूसलाधार बारिश की वजह से पनियाली मार्ग पर नदी में बाढ़ आ गई। परिवार अपनी कार से इसे पार करना चाहता था, लेकिन तेज धार में चालक कार को संभाल नहीं सका।

नतीजतन, कार बह गई। इस घटना में एक व्यक्ति को बचाया जा सका है।
 

Tags:    

Similar News