उत्तराखंड : वाहन खाई में गिरा, 6 लोगों की मौत

उत्तराखंड के चंपावत जिले में आज शव को ले जा रहा एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा, जिससे कम से कम छह लोगों की मौत हो गई;

Update: 2019-01-27 16:19 GMT

देहरादून। उत्तराखंड के चंपावत जिले में आज शव को ले जा रहा एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा, जिससे कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। चंपावत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) धीरेंद्र गुजयाल ने कहा कि दुर्घटना उस समय हुई, जब शव-वाहन श्मशान घाट जा रहा था।

उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र में बचाव अभियान की समीक्षा कर रहे हैं और घायल हुए 12 लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भेज दिया गया है।

गुंजयाल ने कहा, "हम छह शवों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं।"

उन्होंने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका से हालांकि इनकार नहीं किया और कहा कि तलाश जारी है।

Full View

Tags:    

Similar News