उत्तर प्रदेश: ट्रक खाई में गिरने से दो लोगों की मौत

मिर्जापुर के हलिया क्षेत्र में आज गिट्टी से लदी ट्रक के सौ फीट गहरे खाई में गिर जाने से चालक समेत दो लोगों की मृत्यु हो गयी;

Update: 2018-12-20 15:10 GMT

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के हलिया क्षेत्र में आज गिट्टी से लदी ट्रक के सौ फीट गहरे खाई में गिर जाने से चालक समेत दो लोगों की मृत्यु हो गयी। 

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मध्यप्रदेश के रीवा जिले से सुबह एक ट्रक गिट्टी लाद कर वाराणसी की ओर जा रहा था। इस बीच मिर्जापुर जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग सात के पास डारम्डगंज पहाडी पर ट्रक अनियंत्रित होकर सौ फीट गहरे खाई में गिर गया।

इस हादसे में सोनभद्र जिले के कर्मा निवासी बिनोद यादव (33) तथा सुनील(25) की ट्रक के नीचे दब जाने मौके पर ही मृत्यु हो गयी। 

पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News