उत्तर प्रदेश के उन्नाव बलात्कार पीड़िता की हालत अभी भी नाजुक : केजीएमयू

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में पिछले रविवार को सड़क हादसे में घायल उन्नाव की बलात्कार पीड़िता और उसके वकील की हालत अभी भी नाजुक बनी हुयी है;

Update: 2019-08-02 15:50 GMT

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के रायबरेली में पिछले रविवार को सड़क हादसे में घायल उन्नाव की बलात्कार पीड़िता और उसके वकील की हालत अभी भी नाजुक बनी हुयी है। 

किंग जार्ज मेडिकल यूनीवर्सिटी (केजीएमयू) अस्पताल के प्रवक्ता डा संदीप तिवारी ने  जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया कि बलात्कार पीड़िता अभी भी वेंटिलेटर पर है जबकि घायल अधिवक्ता को ट्यूब से आक्सीजन दी जा रही है।

चिकित्सक ने कहा कि पीड़िता को गुरूवार रात कुछ समय के लिये ट्यूब से आक्सीजन दी गयी थी लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे दोबारा वेंटिलेटर पर डाल दिया गया। पीड़िता को हल्का बुखार भी है। 

Full View

Tags:    

Similar News