उत्तर प्रदेश :खलीलाबाद -बहराइच रेल मार्ग के लिए 4500 करोड़ रुपये मंजूर
उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर जिला मुख्यालय के खलीलाबाद रेलवे स्टेशन को बहराइच जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले रेल मार्ग के लिए योजना आयोग ने 4500 करोड़ रुपए मंजूर किए;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-07 10:49 GMT
सिद्धार्थनगर । उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर जिला मुख्यालय के खलीलाबाद रेलवे स्टेशन को बहराइच जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले रेल मार्ग के लिए योजना आयोग ने 4500 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं।
अधिकारिक सूत्रों ने शनिवार यहां बताया कि मेहदावल, बांसी, डुमरियागंज, उतरौला, बलरामपुर और श्रावस्ती होकर बहराइच तक जाने वाले 220 किलोमीटर लंबे इस रेल मार्ग के निर्माण की स्वीकृति पिछले साल हुए सर्वे के बाद रेल मंत्रालय ने दी थी और अब योजना आयोग ने इस रेल मार्ग के निर्माण के लिए 4500 करोड़ रूपये मंजूर किए है।
गौरतलब है कि पहले भी वर्ष 1978 में खलीलाबाद से बलरामपुर के बीच रेल मार्ग के निर्माण के लिए रेल मंत्रालय ने मंजूरी दी थी,लेकिन निर्माण कार्य शुरू होने के पहले ही इस योजना को रद्द कर दिया गया था।