उत्तर प्रदेश :क्रांतिकारी मणीन्द्र नाथ का 84 वां बलिदान दिवस मनाया

उत्तर प्रदेश में जौनपुर के सरांवा गाव में स्थित शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर शनिवार को हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकंन आर्मी ने महान क्रांतिकारी का 84 वां बलिदान दिवस मनाया;

Update: 2018-06-30 12:59 GMT

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के सरांवा गाव में स्थित शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर शनिवार को हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकंन आर्मी और लक्ष्मीबाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने महान क्रांतिकारी एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी मणीन्द्र नाथ का 84 वां बलिदान दिवस मनाया।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर मोमबत्ती और अगरबत्ती जलायी और दो मिनट का मौन रख कर उन्हें अपनी श्रंद्धाजलि दी ।

शहीद स्मारक पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए लक्ष्मीबाई ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि देश के महान क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मणीन्द्र नाथ बनर्जी का जन्म पश्चिम बंगाल में हुआ था। वह 15 वर्ष की उम्र में अपनी माँ सुनैना के साथ आकर बनारस में रहने लगे। 

उन्होंने कहा कि आज़ादी की लड़ाई के दौरान सन् 1930 में सी आई डी सुपरिटेंडेंट राय बहादुर यतीन्द्र नाथ बनर्जी की गवाही पर तीन क्रांतिकारियों को फांसी और पांच को कालापानी की सजा हुई तो क्रांतिकारी मणीन्द्र नाथ ने अपने मामा को बनारस के गोदौलिया में पुरस्कार स्वरुप गोलियों से छलनी कर दिया, उसी समय अंग्रेजों ने इन्हें पकड़ लिया और 30 जून 1934 को फांसी पर लटका दिया।
 

Tags:    

Similar News