उत्तर प्रदेश :दोही में कारीगर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश में भदोही के शहर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को एक कालीन कारीगर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली;

Update: 2018-10-11 13:23 GMT

भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही के शहर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को एक कालीन कारीगर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्टेशन रोड स्थित लिप्पन तिराहा निवासी प्रमोद चौरसिया(35) शहर के ही एक कालीन कारखाने में काम करता था। सुबह युवक का शव उसके कमरे में फंदे के सहारे लटकता मिला। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। 

उन्होने बताया कि मृतक लम्बे समय से मानसिक तनाव से गुजर रहा था जिसका उपचार चल रहा था। आशंका जतायी जा रही है उसने बीमारी से तंग आकर यह कदम उठाया होगा। 

शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Tags:    

Similar News