उत्तर प्रदेश: पिता को कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या

उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के मनोरा गांव में रविवार को खाना खाने को लेकर हुए मामूली विवाद में एक बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी;

Update: 2018-12-17 14:30 GMT

जालौन। उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के कुठौंध थाना क्षेत्र के मनोरा गांव में रविवार को खाना खाने को लेकर हुए मामूली विवाद में एक बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी।

पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी ने बताया, "रविवार को खाना खाने को लेकर हुए मामूली विवाद में उमाशंकर ने अपने बुजुर्ग पिता हरी नारायण (64) के ऊपर कुल्हाड़ी से एक के बाद एक कई वार किए, जिससे उनकी मौत हो।

घटना के समय खाना परोस रही मां के शोर करने पर पड़ोस के कई ग्रामीण वहां पहुंच गए। मौका पाकर उमाशंकर कुल्हाड़ी लेकर वहां से भाग गया। थाना पुलिस ने कुछ ही देर बाद गांव के किनारे से उसे गिरफ्तार कर लिया।" 

उन्होंने बताया कि आरोपी के बड़े भाई गिरजाशंकर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News