उत्तर प्रदेश :आग में झुलसने से एक महिला की मौत

उत्तर प्रदेश में जौनपुर के खेतासराय थाना क्षेत्र में मड़हे में लगी आग बुझाने के दौरान झुलसने से एक महिला की मौत हो गयी;

Update: 2018-09-19 10:54 GMT

जौनपुर । उत्तर प्रदेश में जौनपुर के खेतासराय थाना क्षेत्र में मड़हे में लगी आग बुझाने के दौरान झुलसने से एक महिला की मौत हो गयी है।

पुलिस ने आज बताया कि खेतासराय थाना क्षेत्र के कलांपुर गांव में महेंद्र राजभर के पशुओं के बांधने वाले मड़हे में कल देर रात मड़हे में आग लग गई थी। आग लगती देख पत्नी शोभावती (43) उसे बुझाने लगी। आग में झुलसकर तीन बकरियों और छह अन्य मवेशियाें की मौत हो गयी । आग बुझाने के प्रयास में शोभावती भी गंभीर रुप से झुलस गई थी।

शोभावती को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी लाया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।सूचना मिलने पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags:    

Similar News