उत्तर प्रदेश : प्रयागराज में युवक की हत्या,शव बरामद

उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के करछना क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।;

Update: 2019-05-30 17:54 GMT

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के करछना क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी, जिसका शव मडवा नाले के पास मिला।

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि करछना क्षेत्र के मड़वा नाले के पास खून से लतफथ युवक का शव मिला। उसकी शिनाख्त मड़वा निवासी गुलाब चन्द्र यादव के 20 वर्षीय पुत्र कौशलेश यादव के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम गांव के विनोद यादव, नेब्बुल यादव, विनोद यादव और रामबाबू यादव पड़ोस में आई बारात में कौशलेश को अपने साथ ले गये थे। देर रात तक वह नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो गए। उसके मोबाइल पर फोन किया गया लेकिन बात नहीं हो पाई। सुबह उसका शव मड़वा नाले के पास मिला। उसकी कनपटी पर गोली लगने के निशान हैं। हत्या का कारण रंजिश है।

इस सिलसिले में विनोद यादव, नेब्बुल यादव, विनोद यादव और रामबाबू यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News