उत्तर प्रदेश : बेटे के साथ महिला ने लगाई आग, दोनों की मौत
उत्तर प्रदेश में बस्ती के कप्तानगंज क्षेत्र में घर कलह के चलते एक महिला ने अपने दो साल के पुत्र को साथ लेकर आ लगा ली जिससे दोनों की मृत्यु हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-16 12:45 GMT
बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती के कप्तानगंज क्षेत्र में घर कलह के चलते एक महिला ने अपने दो साल के पुत्र को साथ लेकर आ लगा ली जिससे दोनों की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शुुक्रवार देर शाम इकटकवा निवासी रामलखन की 30 वर्षीय पत्नी रीता दो दिन पहले मायके से ससुराल आई थी। उसका पति विदेश में रहता है। कल शाम उसने अपने दो साल के बेटे दीपांशु के साथ आग लगा ली जिससे दोनों की मृत्यु हो गई ।
उन्होंने बताया कि पति के जाने के बाद वह अपनी सास और ननद के साथ रहती थी। कुछ दिन पहले रीता मायके चली गई थी और दो दिन पहले ही यहां आई थी। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।