उत्तर प्रदेश: कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सिकन्दरा विधानसभा सीट पर मतदान शुरू
उत्तर प्रदेश विधान सभा की सिकन्दरा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान आज सुबह आठ बजे शुरू हो गया;
कानपुर। उत्तर प्रदेश विधान सभा की सिकन्दरा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान आज सुबह आठ बजे शुरू हो गया।
ठंड की वजह से मतदान केन्द्रों पर शुरूआती दौर में मतदाताओं की संख्या नहीं के बराबर दिखी लेकिन धूप तेज निकलने के साथ ही मतदाताओं की कतारें लम्बी होने के आसार हैं। हालांकि,राजनीतिक दलों से जुडे लोगों की चहलकदमी भोर से ही मतदानकेन्द्रों के आस पास बढ गयी थी।
मतदान शुरू होने के समय कुछ इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन(ईवीएम) में गडबडी की शिकायतें मिलीं लेकिन समय रहते उन्हें ठीक कर लिया गया जिससे मतदान पर कोई फर्क नहीं पडा।
कानपुर देहात के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय ने यूनीवार्ता को बताया कि मतदान शान्तिपूर्ण ढंग से शुरू हो गया है,कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। हर मतदान केन्द्र पर सुरक्षाकर्मी मुस्तैद हैं। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगाा।
दूसरी ओर,चुनाव आयोग ने ईवीएम पर विपक्षी दलों द्वारा उठाये जा रहे सवालों के मद्देनजर लगभग सभी ईवीएम में वीवीपैट लगवाया है। वीवीपैट के जरिये मतदाता जान सकेंगे कि उनका वोट क्या उसी प्रत्याशी को गया है जिसे उसने दिया है। ईवीएम में वोट देने के लिए बटन दबाते ही वीवीपैट से पर्ची बाहर निकलेगी।
पर्ची सात सेकेंड बाहर रहेगी। पर्ची में वह चुनाव चिह्न अंकित होगा जिसे मतदाता ने वोट दिया है। क्षेत्र में कुल 567 ईवीएम कण्ट्रोल यूनिट, 567 बैलेट यूनिट और 565 वीवीपैट लगाये गये हैं। 40 बूथों की वेबकास्टिंग भी करायी जा रही है।।
भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) विधायक मथुरा प्रसाद पाल की मृत्यु की वजह से रिक्त हुई सिकन्दरा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। उपचुनाव की नतीजा 24 दिसम्बर को आयेगा। इसी क्षेत्र में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का पैतृक गांव परौंख और बहुचर्चित बेहमई गांव भी है।