उत्तर प्रदेश : प्रतापगढ़ में विहिप नेता की बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या
उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के जेठवारा क्षेत्र में नकाब पोश मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के जिला अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-15 15:01 GMT
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के जेठवारा क्षेत्र में नकाब पोश मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के जिला अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि सुबह करीब दस बजे कालिकापुर के ढिंगउसी गांव निवासी ओम मिश्र जो अदालत जा रहे थे ।
इस बीच नकाब पोश बदमाशों ने जेठवारा क्षेत्र के सोनपुरा गाँव के निकट उन्होने गोली मारी जिससे मिश्र की मौके पर ही मौत हो गयी।
मिश्र विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष थे। घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव है। पुलिस के अधिकारी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।