उत्तर प्रदेश :ट्रक की चपेट में आकर दो युवको की मौत
उत्तर प्रदेश में बलिया के चितबड़ागांव क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर दो युवकों की मृत्यु हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-18 11:49 GMT
बलिया । उत्तर प्रदेश में बलिया के चितबड़ागांव क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर दो युवकों की मृत्यु हो गयी।
पुलिस के अनुसार चितबड़ागांव निवासी धर्मेंद्र राय (45) तथा विनोद (38) बुधवार रात मोटरसाइकिल से घर आ रहे थे। इस बीच चितबड़ागांव तिराहा के पास ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे दोनों युवक गंभ्रीर रूप से घायल हो गये।
उन्होने बताया कि दोनों घायल युवकोे को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक कब्जे मे लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।