उत्तर प्रदेश : गाजीपुर में तालाब में नहाने के दौरान दो किशोर डूबे

उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के बहरियाबाद क्षेत्र में आज तालाब में नहाते समय दो किशोर डूब से उनकी मृत्यु;

Update: 2019-06-30 18:19 GMT

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के बहरियाबाद क्षेत्र में आज तालाब में नहाते समय दो किशोर डूब से उनकी मृत्यु हो गई। 

पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बहरियाबाद इलाके में भरतपुर निवासी सूबेदार यादव का 15 वर्षीय पुत्र बृजेश यादव और भवरुपुर निवासी दुक्खीपाल का पुत्र 14 वर्षीय अजय पाल मवेशियों को चराने गाँव के बाहर खेतों में गये थे।

दोनों किशोर मवेशियों को चराते हुए पलिवार गांव के पास नहर के किनारे स्थित तालाब में भैंसों को नहलाने लगे। और उसी समय वे खुद भी तालाब में नहाने लगे और डूबने लगे।

मौजूदा लोगों ने डूबता देख उन्हें बचाने के लिए तालाब के पास गये लेकिन तबतक वे डूब चुके थे। उन्होंने कहा कि काफी मशक्कत के बाद दोनों के शव तालाब से बाहार निकाले गये। परिजनों की रजामंदी पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिये।

Full View

 

Tags:    

Similar News