उत्तर प्रदेश : संदिग्ध रूप से दो किशोरियों का अपहरण

उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र में मजार पर लगे मेले से संदिग्ध रूप से दो किशोरियों के अपहरण का मामला सामने आया;

Update: 2019-06-30 16:12 GMT

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र में मजार पर लगे मेले से संदिग्ध रूप से दो किशोरियों के अपहरण का मामला सामने आया है।

पुलिस ने कहा कि कदहरा ग्राम निवासी दो लोगों ने शनिवार को जौनपुर के अहियापुर स्थित रेलवे स्टेशन के निकट मजार पर लगे मेले से दो किशोरियों के संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो जाने पर मजार पर बैठने वाले मौला बाबा के पर अपहरण का गंभीर आरोप लगाया है। 

उन्होने बताया कि कदहरा निवासी महेंद्र और राजेश का कहना है कि पूनम (17) और पिंकी (15) शनिवार को रेलवे स्टेशन के बगल में मजार पर लगने वाले मेले में गई थी जहां से दोनों घर वापस नहीं आई।

महेंद्र की पुत्री पूनम और राजेश की पुत्री पिंकी दोनों नाबालिग हैं। परिजनों का गंभीर आरोप है कि वहां पर बैठने वाले मौला बाबा ने ही उनकी बच्चियों का अपहरण कराया है।

उनकी बरामदगी व उनकी सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने पुलिस अधीक्षक को लिखित तहरीर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News