उत्तर प्रदेश : मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार​​​​​​​

उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर के छपार क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाश घायल हो गये जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया;

Update: 2018-03-12 17:22 GMT

मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर के छपार क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाश घायल हो गये जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंतदेव तिवारी ने आज यहां बताया कि कल देर रात छपार पुलिस अपराध शाखा के साथ मिलकर राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर बिजोपुरा गांव रामपुर तिराहा स्थित चौकी के पास चेकिंग कर रही थी।

इसी बीच मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश आये। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे फायरिंग करते हुए भागने लगे।
पुलिस ने जबाबी फायरिंग की जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एक बदमाश जंगल की ओर भागने में सफल रहा ।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में मिमलाना रोड़ निवासी नाजिम आैर सद्दाम हैं। फरार बदमाश का नाम सोनू बताया गया है।

घायल बदमाशों के पास से दो तमंचे, कुछ कारतूस और तीन घारदार हथियार बरामद किए गये हैं। पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है। पकड़े गए बदमाश पशुधन चोरी कर उन्हें बेचने का काम करते हैं।

 

Tags:    

Similar News