उत्तर प्रदेश : ट्रक खाई में गिरा, चालक की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के चोपन क्षेत्र में पहाड़ से उतरने के दौरान एक ट्रक अंनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा जिससे चालक की मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-03 13:57 GMT
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के चोपन क्षेत्र में पहाड़ से उतरने के दौरान एक ट्रक अंनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा जिससे चालक की मौत हो गई तथा खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने आज कहा की लोहे से लदा ट्रक मंगलवार की रात राबर्टसगंज से चोपन की तरफजा रहा था।
रात करीब साढे़ नौ बजे जैसे ही ट्रक चोपन थाना क्षेत्र के मारकुण्डी घाटी उतरने लगा, उसी समय चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। ट्रक अनियंत्रित होकर लगभग 50 फिट नीचे खाई में जा गया।
इस हादसे में चालक अजीत पाण्डेय उर्फ पिंटू(35) की मौके पर ही मौत हो गयी तथा ट्रक में सवार खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल हो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक चालक मूल रूप से बिहार राज्य के आरा क्षेत्र का रहने वाला था।