उत्तर प्रदेश :  मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे ,मरम्मत का काम जारी

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शनिवार शाम बघौली रेलवे स्टेशन के पास काेयला लदी एक मालगाड़ी के करीब 20 डिब्बे पटरी से उतरने के कारण मुरादाबाद-लखनऊ रेल खण्ड़ पर ट्रेनों का आवागमन बाधित;

Update: 2018-12-23 13:09 GMT

हरदोई । उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शनिवार शाम बघौली रेलवे स्टेशन के पास काेयला लदी एक मालगाड़ी के करीब 20 डिब्बे पटरी से उतरने के कारण मुरादाबाद-लखनऊ रेल खण्ड़ पर ट्रेनों का आवागमन बाधित है और लाइन से मलबा तथा क्षतिग्रस्त डिब्बों को हटाने का काम जारी ।

रेलवे सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि मुरादाबाद मंडल के डीआरएम ए के सिंघल की देखरेख में अप एंड डाउन रूट पर से मलवा और मालगाड़ी के डिब्बे हटाने का काम तड़के से ही जारी है। उन्होंने बताया कि देर शाम तक क्षतिग्रत रेल लाइन को दुरुस्त करने की संभावना है। 

उन्होंने बताया कि मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण इस लाइन पर लखनऊ से नयी दिल्ली जाने वाली आठ ट्रेन निरस्त की गयी है जबकि 36 ट्रेनों को रुट बदल कर चलाया जा रहा है। 

गौरतलब है कि हरदोई जिले में बघोली रेलवे स्टेशन के पास लखनऊ के आलमनगर से कोयला लेकर रोजा जंक्शन जा रही मालगाड़ी के 20 डिब्बे शनिवार शाम बेपटरी हो गए थे। दुर्घटना इतनी भयावह थी की कुछ डिब्बे एक के ऊपर एक चढ़ गए हैं। इस दुर्घटना के बाद अप एंड डाउन रूट पूरी तरीके से उखड़ गया। 

रविवार तड़के मौके पर राहत कार्य तेज़ी से शुरू हो पाआ। हादसे के कारण अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का आवागमन ठप्प है। लखनऊ से दिल्ली की तरफ जाने वाली खंड पर 54329 बालामऊ शाहजहांपुर पैसेंजर और 12429 लखनऊ दिल्ली ,12231 लखनऊ चंडीगढ़ जैसी ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं जबकि 36 ट्रेनों का मार्ग बदल कर भेजा जा रहा है। इसमें 13307 धनबाद फिरोजपुर ,13005 हावड़ा अमृतसर 14258 काशी विश्वनाथ 12229 लखनऊ मेल समेत 36 ट्रेनों का रूट बदले गए है। वही घटना के बाद हरदोई रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को खासी परेशानी हुई।

 

Tags:    

Similar News