उत्तर प्रदेश : रायबरेली में चाचा भतीजे की हत्या
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में भदोखर क्षेत्र के मुंशीगंज स्थित निर्माणाधीन ढाबे में दोहरी हत्या से सनसनी फैली;
रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में भदोखर क्षेत्र के मुंशीगंज स्थित निर्माणाधीन ढाबे में दोहरी हत्या से सनसनी फैली।
पुलिस सूत्रों ने आज कहा कि भदोखर क्षेत्र के झकरासी गांव निवासी अभिषेक उर्फ अंकित शुक्ला(27) तथा उसका भतीजा सौरभ शुक्ला(17) मंगलवार रात एक निर्माणाधीन ढाबे में सो रहे थे। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने सोते समय उनके सिर पर वार करके दोनों की निर्मम हत्या कर दी।
दोहरी हत्या की जामकारी पर घटना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दी गयी है।
पुलिस अधीक्षक रायबरेली व अपर पुलिस अधीक्षक के साथ फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुँचकर घटना स्थल का जायजा लिया।
दोनों मृतक प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी किया करते थे।
हत्या की वजह का अभी पता नही चल पाया है। पुलिस घायल की जांच में जुटी है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये है।