उत्तर प्रदेश : संदिग्ध हालत में युवक की मृत्यु,पड़ोसी के दरवाजे से शव बरामद
उत्तर प्रदेश में औरैया के फफूंद क्षेत्र में आज एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई और उसका का शव पड़ोसी के दरवाजे पर पडा मिला
By : एजेंसी
Update: 2019-07-11 17:23 GMT
औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया के फफूंद क्षेत्र में आज एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई और उसका का शव पड़ोसी के दरवाजे पर पडा मिला।
पुलिस सूत्रों से मिली सूचना के मुताबित फफूद क्षेत्र में जगजीवनपुर निवासी जसवंत सिंह का 25 वर्षीय पुत्र विमल कुमार आज अपनी बुआ के घर से गांव आ गया था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। उसका शव पडोसी श्याम सुन्दर के मकान के बाहर संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला।
परिजन उसे आनन फानन में निजी अस्पताल ले गये और चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने कहा कि युवक खेती किसानी करता था। पुलिस का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद उसकी मौत के कारण का पता चलेगा।