गोली मारकर किशोर की हत्या
उत्तर प्रदेश में भदोही के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी
By : एजेंसी
Update: 2018-03-05 11:03 GMT
भदोही । उत्तर प्रदेश में भदोही के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रामसहायपुर निवासी बेलाल मंसूरी (16) कल शाम से अपने घर से निकला था। देर रात तक वापस नही लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।
आज सुबह जौनपुर-मिर्जापुर मार्ग बाईपास के समीप मथुरापुर पर सड़क किनारे उसका शव बरामद हुआ। शव पर गोली लगने का घाव है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
उन्होने बताया कि शुरूआती तहकीकात में मामला प्रेम प्रपंच का सामने आ रहा है क्योंकि युवक इसके पहले भी प्रेम प्रपंच के चक्कर में अपने हाथ की नस काट चुका है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।