उतर प्रदेश : सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत
उतर प्रदेश में सुल्तानपुर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र मेंं ट्रक की चपेट में आने से आज एक छात्र की मृत्यु हो गयी जबकि उसका साथी गंभीर रुप से घायल हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-22 16:49 GMT
सुल्तानपुर। उतर प्रदेश में सुल्तानपुर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र मेंं ट्रक की चपेट में आने से आज एक छात्र की मृत्यु हो गयी जबकि उसका साथी गंभीर रुप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि ओदरा गांव निवासी 12 वर्षीय शहनवाज अपने साथी छात्र रेहान के साथ कमनगढ के पास तसलीमा नसरीन कालेज जा रहा था।
दोनों बच्चों को इलाहाबाद से फैजाबाद की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे शहनवाज की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि रेहान घायल हो गया।
गंभीर हालत में रेहान को जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेज दिया।
हादसे के बाद चालक और खलासी ट्रक छोडकर फरार हो गये। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।