उत्तर प्रदेश : एसटीएफ ने चार तस्कर को किया गिरफ्तार, 50 लाख का गांजा बरामद

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के साथ मिलकर मऊ नगर कोतवाली क्षेत्र से चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके वाहन से 150 किलो गांजा बरमाद;

Update: 2019-08-26 17:44 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के साथ मिलकर मऊ नगर कोतवाली क्षेत्र से चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके वाहन से 150 किलो गांजा बरमाद किया,जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है। 

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सूचना पर एसटीएफ की टीम ने मऊ नगर कोतवाली क्षेत्र से कल रात मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तर्राजीय गिरोह के चार असल के बरपेटा निवासी शाह आलम ,फूलचन अली के अलावा आजमगढ़ निवासी गंगा यादव उर्फ गौरव यादव और नरेश यादव को गिरफ्तार किया। उनके वाहन से 150 किलोग्राम उच्चकोटि गांजा, पांच मोबाइल फोन आदि बरामद किए गये।

उन्होंने कहा एसटीएफ 19 जुलाई को आजमगढ़ थाना रानी की सरायं क्षेत्र स्थित कोटिला मोड से एक ट्रक से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 290. 5 किलों ग्राम गॅाजा बरामद किया गया था। गिरफ्तार तस्कर असम निवासी जुनैल द्वारा गॅाजा भेजने तथा आजमगढ़ निवासी गंगा यादव को डिलेवरी देने की बात बतायी थी। गंगा यादव की गिरफ्तारी न होने के कारण एनसीबी लखनऊ द्वारा उसे वांछित घोषित कर गिरफ्तारी वारण्ट भी जारी कराया गया था।
पुनः एसटीएफ टीम को सूत्रों से जानकारी मिली कि राज्य के पूर्वी जिलों में असम से मादक पदार्थ गांजा, तस्करी करके लाया जा रहा है । 
श्री मिश्र ने कहा कि इस जानकारी पर एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक प्रमेश कुमार शुक्ला के पर्वेक्षण में मुख्यालय से उप निरीक्षक संतोष सिंह के नेतृत्व में एक टीम मऊ और आजमगढ़ में सूचना संकलन में के लिए लगी थी। रविवार को मुखबिर जानकारी मिली कि पिकप वाहन से असम से गांजा लाया जा रहा है, जिसे आजमगढ के थाना रानी सरायं क्षेत्र के रहने वाले गंगा यादव उर्फ गौरव को डिलीवर किया जाना है। यह डिलेवरी दोहरी घाट मऊ रोड़ पर बालिया मोड़

के आस-पास राष्ट्रीय राजमार्ग -29 पर होनी है। इस सूचना से एनसीबी के सहायक निदेशक रवि जोशी को अवगत कराते हुए एनसीबी की एक टीम मऊ भेजकर एसटीएफ टीम का सहयोग करने के लिए कहा गया।
उन्होंने बताया कि एसटीएफ की टीम ने बताये गये स्थान पर पहुचकर उक्त वाहन का इन्तजार करने लगी, इसी दौरान एनसीबी की एक टीम निरीक्षक उदयभान मिश्रा के नेतृत्व में बालिया मोड़ मऊ पहुंच गई । कुछ देर बाद गोरखपुर दोहरी घाट से मऊ मार्ग पर उक्त पिकप वहान बालिया मोड पर आकर रूका तथा गांजे की डिलेवरी लेने आये मोटर साइकिल सवार दो लोग पिकप सवार व्यक्तियों से बात चीत करने लगे।

एसटीएफ और एनसीबी की संयुक्त टीमों ने बल प्रयोग कर पिकप एवं मोटरसाईकिल सवार चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें सफेद रंग के पैकेटों में बन्द 150 किलो गांजा बरामद किया गया।
गौरतलब है कि एसटीएफ और एनसीबी की टीम ने दो दिन पहले मऊ जिले के मोहम्मदाबाद क्षेत्र से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 70 लाख रुपये कीमत का 221 किलो गांजा बरामद किया था। इसके पहले जुलाई में पांच तस्करों को गिरफ्तार कर 290 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया था।

Full View

Tags:    

Similar News