उत्तर प्रदेश : पाकिस्तान से आयातित सेंधा नमक का करेंगे साधु बहिष्कार

यहा के साधुओं ने पाकिस्तान से आयातित सेंधा नमक का बहिष्कार करने का निर्णय किया;

Update: 2019-08-11 20:25 GMT

वाराणसी। यहा के साधुओं ने पाकिस्तान से आयातित सेंधा नमक का बहिष्कार करने का निर्णय किया है। सेंधा नमम का इस्तेमाल व्रत रखने वाले हिंदू करते हैं।

साधुओं ने कहा है कि वे व्रत के दौरान नमक रहित खाद्य पदार्थ खाएंगे, लेकिन सेंधा नमक का इस्तेमाल नहीं करेंगे।

सेंधा नमक का बहिष्कार कल से शुरू होगा। यह सावन के महीने का अंतिम सोमवार है।

दुर्गा मठ पर हुई बैठक में साध्वी गीतांभरा ने कहा, "हम फैसले की सूचना सोशल मीडिया के जरिए दे रहे हैं और यह राष्ट्रभक्ति में हमारा योगदान है।"

सूत्रों के अनुसार, सेंधा नमक पाकिस्तान के खेवड़ा, वरचा व कालाबाग के इलाकों की खान में पाया जाता है।

साध्वी ने कहा, "अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किए जाने के बाद अगर पाकिस्तान भारत के साथ व्यापारिक संबंधी तोड़ सकता है तो हम भी वहां से आने वाले खाद्य पदार्थो का उपयोग छोड़ सकते हैं।"
 

Full View

Tags:    

Similar News