उत्तर प्रदेश : बदमाश छह लाख रूपये लूटकर फरार
उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के शहर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को मोटरसाइकिल सवार बदमाश एक गैस एजेंसी के कर्मचारी से छह लाख रूपये लूटकर मौके से फरार;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-10 14:16 GMT
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के शहर कोतवाली क्षेत्र में आज मोटरसाइकिल सवार बदमाश एक गैस एजेंसी के कर्मचारी से छह लाख रूपये लूटकर मौके से फरार हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहा कहा कि शिवम गैस एजेंसी का कर्मचारी जय प्रकाश उर्फ लल्ले दुबे बैंक में रूपये जमा करने गया था।
उसी दौरान मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा के गेट पर तमंचे से आतंकित करके उससे छह लाख रुपये लूट लिये और भाग गये।
जामकारी मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुचकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। नगर के भीड़ भरे इलाके में दिनदहाड़े हुयी लूट से नगर के व्यापारियों में हड़कम्प मच गया है।
जय प्रकाश ने लूट की तहरीर कोतवाली नगर में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।