उत्तर प्रदेश :सड़क दुर्घटना में पोस्टमैन की मौत

उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के जलालाबाद क्षेत्र में वाहन की चपेट में आने से डयूटी के बाद घर जा रहे पोस्टमैन की मृत्यु हो गयी;

Update: 2018-11-11 11:03 GMT

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के जलालाबाद क्षेत्र में वाहन की चपेट में आने से डयूटी के बाद घर जा रहे पोस्टमैन की मृत्यु हो गयी है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि जलालाबाद क्षेत्र के ग्राम नगरिया निवासी नन्हेलाल (55) नोगवां डाकघर में पोस्टमैन के पद पर कार्यरत था। शनिवार शाम डयूटी के बाद वह घर जा रहा था। रास्ते में तेज रफ्तार वाहन ने उनको टक्कर मार दी जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी। 
हादसे के बाद चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Tags:    

Similar News