उत्तर प्रदेश : कब्र से बच्चों के शव निकालेगी पुलिस

उत्तर प्रदेश में भदोही के औराई क्षेत्र में पुलिस संदिग्ध परिस्थितियों में मृत बच्चों के शवों को कब्रो से निकालेगी;

Update: 2019-06-28 16:40 GMT

भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही के औराई क्षेत्र में पुलिस संदिग्ध परिस्थितियों में मृत बच्चों के शवों को कब्रो से निकालेगी।

पुलिस सूत्रों ने आज कहा कि खमरिया नगर निवासी मल्लू अंसारी के तीन वर्षीय पुत्र हसन और सात वर्षीय पुत्री हतैना की संदिग्ध परिस्थिति में बक्से में बंद होने की वजह से मौत हो गई थी।

घर में मौजूद कपड़ा रखने वाले बड़े बाक्से में दो बच्चों की बंद होने से हुई मौत को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा होने लगी।

इस बीच परिजनो ने बगैर पुलिस को जानकारी दिये दोनो बच्चों के शवों का अंतिम संस्कार पास के कब्रिस्तान में कर दिया।

औराई पुलिस को सूचना मिलने के बाद कब्र खोदकर शवों को बाहार निकालने की तैयारी की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि शवों का पोस्टमार्टम कर मृत्यु की वजह की पड़ताल की जायेगी। 

परिजनो का बताया कि दोनो बच्चों की मां विक्षिप्त है उसी ने बच्चों को बक्से में बंद कर दिया था जिससे दम घुटने से बच्चों की मौत हो गई। 

Full View

Tags:    

Similar News