उत्तर प्रदेश : पुलिस मुठभेड़ हत्यारोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में बलरापुर के शहर कोतवाली क्षेत्र में आज तड़के पुलिस मुठभेड़ में एक हत्यारोपी घायल हो गया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया;
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश में बलरापुर के शहर कोतवाली क्षेत्र में आज तड़के पुलिस मुठभेड़ में एक हत्यारोपी घायल हो गया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस सत्रों ने यहां बताया कि देहात कोतवाली इलाके में तीन दिन पहले एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। इस मामले के आरोपी लवकुश के घर पुलिस ने सुबह दविश दी।
पुलिस जैसे ही उसके घर पहुंची वह अपने साथी के साथ गोली चलाते हुए भागने लगा।
पुलिस ने माया होटल के पास बदमाश को घेरे लिया और जवाब में गोली चलाई जिससे हत्यारोपी लवकुश घायल हो गया। घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जबकि नया बाजार निवासी उसका साथी अर्पित पाण्डेय भागने में सफल रहा ।
पकड़े गये बदमाश के पास से हत्या करने वाले का पर्स बरामद किया गया है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
गिरफ्तार बदमाश के पास से एक तमंचा और कुछ कारतूस बरामद किए गये हैं। पुलिस उसके फरार साथी की तलाश कर रही है।