देवर-भाभी पर पेट्रोल डालकर लगाई आग
उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र में एक सिरफिरे ने देवर-भाभी के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी जिससे दोनो गम्भीर रुप से झुलस गये।;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-02 17:37 GMT
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र में एक सिरफिरे ने देवर-भाभी के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी जिससे दोनो गम्भीर रुप से झुलस गये।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि रजमलपुर गांव निवासी अांसू मौर्य का देवर श्याम जीत मौर्य कल उसके मायके आया था। रात में भोजन करने के बाद दोनो घर के बाहर सो गये। उसी गांव का निवासी आंसू के कथित प्रेमी अनिल पटेल ने रात में देवर-भाभी के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी जिससे दोनो गंभीर रुप से झुलस गए।
परिजनों ने दोनो को मड़ियाहूं के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।