उत्तर प्रदेश: गोण्डा में जमीनी विवाद के संघर्ष में एक की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में गोण्डा के तरबगंज क्षेत्र में जमीन सम्बन्धी विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच हुए झगड़े में आज तडके एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी जबकि महिला समेत दो लोग घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-18 11:31 GMT
गोण्डा। उत्तर प्रदेश में गोण्डा के तरबगंज क्षेत्र में जमीन सम्बन्धी विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच हुए झगड़े में आज तडके एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी जबकि महिला समेत दो लोग घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पथार गांव में जगदीश और उसके भाई करमाश के बीच जमीन को लेकर रंजिश थी। इस बात को लेकर दोनो पक्ष आमने सामने आ गये और एक दूसरे पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। इस घटना में महिला समेत तीन लोग घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान जगदीश की मृत्यु हो गयी।
इस सिलसिले में एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुये फिलहाल ऐतिहातन पुलिस बल तैनात कर दी गयी है। पुलिस ने कुछ लोगो को हिरासत में लिया है।