उत्तर प्रदेश : लूट के बाद लोहा व्यापारी की हत्या
उत्तर प्रदेश में औरैया के रोडवेज बस डिपो के पास लूटपाट करने के बाद एक लोहा व्यापारी की हत्या;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-18 14:11 GMT
औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया के रोडवेज बस डिपो के पास लूटपाट करने के बाद एक लोहा व्यापारी की हत्या कर दी गयी।
पुलिस ने आज बताया कि बस डिपो के पास में बदनपुर निवासी सुभाष चन्द्र गुप्ता (65) बीती रात अपने घर पर सो रहे थे ।
कि अज्ञात लूटेरों ने घर में घुस कर सरिया और धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी और अलमारी में रखी नगदी और जेवरात को लूट कर ले गये।
मामले की सूचना आज सुबह हुयी जब उनका बेटा मयंक अपनी मां और बीमार बहन को लेकर वापस घर आया। पुलिस मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश कर रही है।